Breaking News

नगर पंचायत बिधूना में प्रधानमंत्री आवासों की हुई जांच फर्जी लाभार्थियों में मचा हड़कंप

बिधूना/औरैया। नगर पंचायत बिधूना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधिकांश अपात्रों को दिए गए आवासों की शिकायत पर उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में चल रही जांच के तहत बुधवार को भी 33 लोगों के आवास अवैध पाए गए। इस सघन जांच के चलते अपात्र लाभार्थियों में हड़कंप मचा हुआ है।

नगर पंचायत बिधूना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई अपात्र लोगों को मिले आवासों की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी राशिद अली अतिरिक्त मजिस्ट्रेट औरैया विजेता जी तहसीलदार गौतम सिंह सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण आर के शर्मा ढूंढा के पर्यवेक्षक अंकित तिवारी, अनूप बाजपेई, अजय कुमार सिंह,राजबहादुर आदि राजस्व कर्मियों द्वारा बिधूना कस्बे के मोहल्ला किशोर गंज, गांधी नगर, नवीन बस्ती, पूर्वी नवीन बस्ती, पश्चिमी आदि मोहल्लों में घर घर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों की जांच की गई।

बुधवार को भी 33 लाभार्थियों को अपात्र पाया गया जबकि मंगलवार को भी 25 लाभार्थी अपात्र पाए गए थे। प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच के चलते अपात्र लाभार्थियों में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...