Breaking News

मादक पदार्थो की तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, मुठभेड़ में आठ तस्कर गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसओजी व थाना नसीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मादक पदार्थाें की तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। चार क्विलंटल 58 किग्रा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ढाई करोड़) गांजा बरामद व आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर जानकारी देते हुये एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सत्यभान पांडेय पुत्र सूरजभान पांडेय निवासी खायरा थाना छाता मथुरा, हाल पता वसुन्धरा इन्क्लेव थाना कोसी मथुरा, कन्हैयालाल पाण्डेय पुत्र करनदेप निवासी पेलखू, थाना बरसाना जनपद मथुरा, महेश बादल पुत्र गोपाल बादल निवासी खायरा थाना छाता मथुरा, हाल पता ए-88 लाजपतनगर जयगुरूदेव मंदिर के पास, थाना हाईवे, मथुरा, अश्वनी कुमार पुत्र धनुदेव शर्मा निवासी ग्राम भदावल थाना छाता, मथुरा, हाल पता गिन्नी कालोनी, थाना छाता मथुरा, राजीव शर्मा उर्फ राजू पुत्र महावीर शर्मा निवासी ग्राम खायरा थाना छाता जनपद मथुरा, विष्णु सरदार पुत्र सुखदेव सरदार निवासी कुमड़ी थाना मौहलपौदा जनपद सुंदरगढ़ उडीसा, कुन्ना टूडू पुत्र धन्नू टुडडू निवासी नालकोनगर जनपद अन्गुल उडीसा, माधव सिंह पुत्र धुरनी सिंह निवासी काण्डेश्वर सिसोहटी थाना नालकोनगर, जनपद अन्गुल उडीसा बताये गये।

बरामद माल में चार क्विलंटल 58 किग्रा गांजा, तस्करीय में प्रयुक्त ट्रक, अवैध तमंचा 315 बोर दो, तस्करी में प्रयुक्त स्विफट कार एक, जिंदा कारतूस 315 बोर चार, खोखा कारतूस 315 बोर दो बरामद किये गये। थाना नसीरपुर क्षेत्र रपड़ी बंद पेट्रोल पंप के पास मुठभेड़ के दौरान उक्त सभी अभियुक्त गिरफतार किये गये। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण राजेश कुमार, सीओ शिकोहाबाद इन्दुप्रभा आदि मौजूद रहे। पूरी टीम को 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...