Breaking News

पुलिस की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों ने सरकारी भूमि से हटवाया अवैध कब्जा

बिधूना/औरैया। असजना गांव में ग्राम पंचायत की सुरक्षित सरकारी भूमि पर निर्धारित खाद के गड्ढों पर अवैध रूप से कब्जा कर बरसीम बोए जाने की शिकायत पर राजस्व कर्मियों ने पुलिस सहायता से सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना तहसील क्षेत्र के थाना बिधूना अंतर्गत ग्राम असजना में स्थित ग्राम पंचायत की खाद के गड्ढों के लिए सुरक्षित भूमि संख्या 215 पर बुद्धा लाल पुत्र रामस्वरूप व राम देवी पत्नी बुद्धा लाल द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर उक्त भूमि पर बरसीम उगाई जाने की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल प्रतिमा यादव ने मौका मुआयना कर इसकी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी बिधूना राशिद अली व तहसीलदार गौतम सिंह को तहसील के आला अधिकारियों के निर्देश पर कानूनगो केके तिवारी लेखपाल प्रतिमा जादौन सुरेश चंद्र दुबे आदि राजस्व कर्मियों के साथ उपनिरीक्षक पवन यादव उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर जाकर उक्त सरकारी सुरक्षित भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया गया है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

 

About Aditya Jaiswal

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...