Breaking News

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, टी20-वनडे खेलना जारी रखेंगे

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरा दिल साफ है और यह वक्त एक नए अध्याय के लिए बिलकुल सही है।’

आज ही के दिन ठीक एक साल पहले फाफ डुप्लेसिस ने टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। 36 वर्षीय फाफ ने खेल के छोटे फॉर्मेट में ध्यान देने के लिए यह बड़ा फैसला लिया। 2021 और 2022 दोनों ही साल टी-20 विश्व कप होने हैं। डुप्लेसिस का मानना है कि उनके भीतर अभी काफी टी-20 क्रिकेट बचा है।

टेस्ट, वन-डे और टी-20 मिलाकर 112 इंटरनेशनल मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 69 मैच में टीम को जीत दिलाई थी, उनकी अगुवाई में खेले गए पिछले आठ टेस्ट में से सात में प्रोटियाज को हार का सामना करना पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका के लिए फाफ ने 69 टेस्ट में 40 की औसत से 4,163 रन बनाए, उनके नाम 10 शतक और 21 अर्धशतक भी दर्ज है। बीते साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 199 रन की पारी उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है।

About Ankit Singh

Check Also

सपा के लिए नुकसानदेह साबित हुई कांग्रेस से दूरी, भाजपा ने उठा लिया फायदा

लखनऊ। विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि सपा को ...