Breaking News

बाबा रामदेव ने कोरोना के लिये लांच की नई WHO सर्टिफाइड कोरोनिल

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत इस समय जंग के बीच योग गुरू स्वामी रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित एक नई कोरोना की दवा को पेश कर दिया है. खास बात यह है कि इस दवा को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सर्टिफाइड किया है.

पतंजलि का दावा है कि कोरोना की ये दवा सीओपपी, डब्ल्यूएचओ, जीएमपी मानकों पर तैयार की गई है. इस दवा को 158 देशों के लिए वरदान माना जा रहा है. आज एक खास कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने इस रिसर्च बेस्ड दवा को लांच किया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे.

स्वामी रामदेव इससे पहले जून 2020 में कोरोनिल भी लॉन्च कर चुके हैं. जो कोरोना से बचाव में इम्युनिटी बूस्टर की तरह इस्तेमाल हो रही है. इस मौके पर स्वामी रामदेव ने कहा पतंजलि ने सैंकड़ों रिसर्च पेपर अभी तक पब्लिश किए हैं. वैज्ञानिक तथ्यों के साथ हमने पूरी दुनिया के सामने रखा है. स्थापित तथ्यों के उलट हमने डायबिटिक के रोगियों को गैर डायबिटिक करके कोरोना जैसी महामारी के ऊपर भी एक प्रामाणिक कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि कोरोनिल के बारे में 9 रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं. हमने कोरोनिल स्वासारी और अणु तेल से लाखों लोगों ने फायदा उठाया, लेकिन कुछ लोगों ने सवाल उठाए. शक के सारे बादल हमने छांट दिए हैं, कोरोनिल से लेकर अलग अलग बीमारियों पर जो पतंजलि ने शोध किया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...