Breaking News

इन देशों के पास नहीं है अपनी Army

एक तरफ सभी देश अपनी Army (सेना) को मजबूत करने में रोज कुछ न कुछ करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि कुछ देश ऐसे भी हैं जो बि‍ना सेना के भी शांत‍ि पूर्ण हैं। हालांक‍ि जरूरत के समय उनके पड़ोसी देश करते हैं। आइए जानते हैं उन देशो के पास जिनके पास अपनी सेना नहीं हैं।

तुवालू के पास Army नहीं है

तुवालू एक छोटा सा देश है। इसके पास Army नहीं है, यह देश महज 26 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है। यहां सिर्फ 10000 लोगों की आबादी है।

समोआ
समोआ देश के पास अपनी कोई सेना नही है।

  • हालां‍क‍ि न्‍यूजीलैंड के साथ इनकी संध‍ि है क‍ि जब भी इस देश को कि‍सी खतरे के समय सेना की जरूरत होती है ।
  • तो यह इसकी मदद न्यूजीलैंड करेगा।

अंडोरा
यूरोपीय देश अंडोरा के पास भी अपनी खुद की कोई सेना नहीं है।

  • इसकी संध‍ि स्पेन और फ्रांस से है।
  • जब भी इस देश को आर्मी की जरूरत होती तो ये दोनों देश अंडोरा की मदद करेंगे।

कोस्टा रिका
कोस्टा रिका के पास भी सेना नहीं है।

  • 1948 में वहां हुए राष्ट्रपति चुनावों में धांधली के बाद लोगों ने व‍िरोध क‍िया।
  • ज‍िसके बाद वहां की सेना खत्‍म कर दी गई। वहां की स्थिति शांतिपूर्ण है।

वैटिकन
वैटिकन दुनिया का सबसे छोटा और सबसे कम आबादी वाला देश है।

  • 840 लोगों की आबादी वाला वैटिकन मात्र 0.44 वर्ग किलोमीटर में फैला है।
  • यहां भी इनकी कोई आर्मी नहीं है।

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...