Breaking News

औरैया में मिला एक और कोरोना पाॅजीटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 188

औरैया। जिले में एक और कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 188 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में औरैया शहर के मोहल्ला ब्रहमनगर निवासी 30 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। जिसकी ट्रूनेट के द्वारा जांच की गयी थी। मरीज को कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

जिले में अब तक कुल 188 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें 115 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, 71 एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक दो संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।

वहीं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि हालांकि कोरोना मरीजों के रिकवर होने दर काफी अच्छी है, जनपद में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर लगभग एक प्रतिशत ही है, पर इसका मतलब ये कतई नहीं है कि ये बीमारी को हल्के में लिया जाये। ये बीमारी काफी खतरनाक और जानलेवा बीमारी है, इसकी अभी तक कोई दवा दुनिया में नहीं बनी है, इससे बचाव ही एकमात्र विकल्प है।

इसलिए लोग बेवजह घर सें न निकले। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जनपद वासियों को मास्क के अनिवार्य रूप से प्रयोग तथा शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप एप आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड कर उपयोग करने की अपील की।

जिले में कोरोना मीटर पर एक नजर

  • अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 12031
  • अब तक प्राप्त हुये निगेटिव परिणाम – 10622
  • प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1202
  • अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 188
  • अब तक ठीक हुये मरीज – 115
  • मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज – 01
  • मंगलवार को भेजे गये सैम्पल – 414
  • एक्टिव केसो की संख्या – 71

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...