पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी कुछ महीने का वक्त बचा है लेकिन राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो चुका है. एक तरफ जहां एक दूसरे पर निशाना साधकर हमले किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग तरीके से एक-दूसरे के आरोप-प्रत्यारोप भी किए जा रहे हैं.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हुगली जिले में जिस जगह पर रैली करने के लिए पहुंचे थे, एक दिन बाद राज्य की सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने वहां पर शुद्धिकरण कराया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को हुगली के चिनसुरा इलाके में रैली की थी. तृणमूल कांग्रेस ने वहां पर शुद्धिकरण किया और पौधे भी लगाए हैं. टीएमसी का कहना है कि पीएम के हेलीकॉप्टर को लैंड कराने के लिए कुछ पेड़ काटे गए थे इसलिए पौधे लगाए गए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को हुगली जिले चिन्सुरा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगी.