फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय गिरोह के पांच अभियुक्तों को नकली भारतीय करेंसी छापते हुये गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से सौ सौ रूपये के 1,92,000 रूपये जाली नोट, नकली नोट छापने की मशीन, भारी मात्रा में उपकरण मय अवैध असलाह बरामद किये गये।
पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अजय कुमार ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि उनके द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये समस्त प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखते हुये निर्देश निर्गत करते हुये प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना शिकोहाबाद पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र आवास विकास कालोनी में स्थित पार्क के सामने बने मकान में नकली नोट छापने वाले अन्तर्राज्जयीय तजेंद्र गैंग के सरगना तजेंद्र उर्फ काका पुत्र हरभजन सिंह निवासी गुरूद्धारा सिंह साहब ब्लाॅक नौ मोती नगर थाना मोती नगर को मय चार सदस्यों सहित नकली करेंसी छापते हुये गिरफतार कर लिया गया।
चार साथियों में सन्तोष उर्फ सलीम पुत्र मैकूलाल निवासी आवगंगा ओमनगर थाना शिकोहाबाद, जितेंद्र पुत्र रामकेश कठेरिया निवासी मैनपुरी चैराहा आवगंगा रोड ओमनगर थाना शिकोहाबाद, दिलीप उर्फ छोटे पुत्र पातीराम निवासी आवास विकास कालोनी शिकोहाबाद, दीपक उर्फ गुड्डू पुत्र रामवीर निवासी हीरानगर कस्बा व थाना शिकोहाबाद को भी गिरफ्तार किया गया। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण व सीओ शिकोहाबाद भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा