Breaking News

रसूलाबाद विधायिका ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

कानपुर देहात। असालतगंज, पलिया, तिस्ती व मनावा ग्राम में विधायक निर्मला संखवार ने लोगों के बीच पहुंच कर सरकार की उपलब्धियां बताईं। समूहों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने महिलाओं को समूह बना कर अपने जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु प्रेरित किया।

इस मौके पर राशन कार्ड काटने की समस्याएं सामने आने पर राशन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने हेतु चेतावनी दी। किसानों की सिचाई समस्या पर उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इसके बाद विधायिका ने महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर कई कार्यक्रमो में हिस्सा लेकर प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पंकज दुबे, जिला मंत्री शिवपाल सिंह, मधुर दुबे, क्षितिज, रामकुमार कठेरिया, रामबाबू शर्मा, अजीत कुशवाहा, राधेलाल, सुशील तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

राज्यपाल आनंदी बेन का दिलचस्प दावा- ऋषि भारद्वाज ने की थी विमान की परिकल्पना, ‘टेक्नोक्रेट’ था कुंभकरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक दिलचस्प दावा किया है। उनका कहना ...