Breaking News

Table Tennis : शरत कमल ने रिकॉर्ड आठवीं बार जीती चैंपियनशिप

रांची। शरत कमल ने रिकॉर्ड आठवीं बार राष्ट्रीय सीनियर Table Tennis (टेबल टेनिस) चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता।

  • महिलाओं का खिताब सुर्थीता ने अपने नाम किया।
  • 36 वर्षीय शरत ने  फाइनल मुकाबले में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) के ही एंथोनी अमलराज को 6-11, 11-6, 15-13, 11-8, 11-7 से पराजित किया।

शरत ने Table Tennis में

शरत ने Table Tennis में आठ बार सिंगल्स खिताब जीत अनुभवी खिलाड़ी कमलेश मेहता के आठ खिताबी जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की।

  • महिला सिंगल्स के फाइनल में पश्चिम बंगाल की सुर्थीता ने ।
  • पीएसपीबी की मनिका बत्रा को 11-4, 11-13,  9-11, 12-10 से पराजित कर।
  • खिताब पर कब्जा जमाया।
  • पुरुष डबल्स के फाइनल में हरियाणा के सौम्यजीत घोष व जुबीन कुमार की जोड़ी ने।
  • हरियाणा के ही मोहित वर्मा व सौरभ साहा को तीन सेटों में 11-2, 11-6,11-6 से पराजित किया।
  • महिला डबल्स में मौसमी पॉल व कृत्विका सिन्हा राय की जोड़ी ने ।मनिका बत्रा व मलिका भंडारकर को 11-9, 8-11, 4-11, 11-5, 12-10 से पराजित कर ।
  • चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

Duminy : भारत से मिलेगी कड़ी चुनौत

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...