इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन मे अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज थाना इकदिल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्यों को अवैध असलहे एवं मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इकदिल पुलिस मानिकपुर मोड पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी की बाइक पर सवार 3 बदमाश ग्वालियर बाईपास की ओर आ रहे है जिनके पास अवैध असलहा व अवैध मादक पदार्थ भी है।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मानिकपुर मोड पर बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग करने लगे,तभी कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल ग्वालियर बाईपास की ओर से आती हुयी दिखाई दी,जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया,तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1.300 किलोग्राम गांजा ,110 ग्राम नशीला पाउडर तथा 1तमंचा 315 बोर ,2 अवैध चाकू तथा एक बैग जिसमें 5 ई-लॉक जीपीएस,4 एटीएम कार्ड , 1 रसीद बुक एवं 200 रुपए बरामद हुए।पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पक्का बाग फ्लाई-ओवर से एक युवक के साथ लूट पाट की गयी थी एवं मोटरसाइकिल हम लोगो ने जनपद शिकोहाबाद से चोरी की थी जिससे हम लोग चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देते है।
गिरफ्तार अभियुक्त अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध असलहा के संबंध में कोई जानकारी न दे सके।फ़िलहाल गिरफ्तार आरोपियों को क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह