Breaking News

Shri Ramakrishnan के सरकारी चश्मे की चर्चा

केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन Shri Ramakrishnan  इन द‍िनों अपने महंगे चश्‍मे को लेकर सुर्खि‍यों में है। यह चश्‍मा सरकारी खर्चे से तब खरीदा गया जब राज्य नकदी की कमी से जूझ रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष Shri Ramakrishnan ने

केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन Shri Ramakrishnan ने बीते द‍िनों एक चश्‍मा खरीदा था। उनके इस चश्‍मे का भुगतान सरकारी खजाने से हुआ है।

  • इस चश्‍मे का ब‍िल सुनकार हर कोई हैरान है ।
  • एलडीएफ सरकार ने इस साल का बजट पेश करने के दौरान नकदी संकट का ज‍िक्र क‍िया था।
  • इतना ही नहीं उसने बजट में नकदी के संकट को खत्म करने के लिए कड़े वित्तीय अनुशासनों की वकालत भी की थी।
  •  चश्‍मे के भुगतान का मामला हाल ही में वकील डीबी बीनू की आरटीआई पर सामने आया है।
  • आरटीआई के जवाब में बताया गया है क‍ि चश्‍मे का भुगतान 49,900 रुपये क‍िया गया है।
  • इसमें 45,000 लेंस पर और 4,900 रुपये चश्मे के फ्रेम पर खर्च हुए हैं।
  • पी श्रीरामकृष्णन का कहना है क‍ि चिकित्सकों की सलाह पर उनके ल‍िए यह चश्मा खरीदा गया है।
  • एलडीएफ सरकार ने इस साल का बजट,डीबी बीनू की आरटीआई पर सामने आया ।
  • चश्‍मे का भुगतान 49,900 रुपये क‍िया गया।
  • इसमें 45,000 लेंस पर और 4,900 रुपये चश्मे के फ्रेम पर खर्च हुए।
  • चश्‍मे का भुगतान सरकारी खजाने से किया गया।।

About Samar Saleel

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...