देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं. हर रोज सामने आ रहे नए मामलों की बढ़ती संख्या सरकार के लिए चिंता का कारण बन गई है. इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को कोरोना के 60 हजार नए मामले सामने आए हैं जो की पिछले 160 दिनों में सबसे ज्यादा है. 24 घंटों में कोरोना के चलते 289 मौतें हुई हैं जो दिसबंर के बाद सबसे ज्यादा हैं जबकि 32 हजार सक्रिय मामले सामने आए जो की अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है.
पिछले 24 घंटों में देश में 62 हजार 336 नए मामले सामने आए हैं जो अक्टूबर 17 के बाद सबसे ज्यादा हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, जहां एक दिन में 36 हजार 902 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ लगातार दो दिनों से राज्य से 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.
महाराष्ट्र के अलवा पंजाब और गुजरात में भी अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. पंजाब में पहली बार कोरोना के मामले 3 हजार के ऊपर पहुंचे हैं जहां कुल 3 हजार 176न नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 59 मौतें दर्ज की गई है. मौतों के मामले में महाराष्ट्र के बाद पंजाब दूसरे पायदान पर है. वहीं गुजरात में एक दिन में 2 हजार 190 नए मामले सामने आए हैं जो की लगातार 5 दिनों से सबसे ज्यादा है.
वहीं दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 1500 से ज़्यादा मामले, पिछले 24 घंटों में 1534 नए मामले सामने आए ,एक्टिव मामलों की संख्या 6 हज़ार के पार हुई, 29 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मामले. 29 दिसंबर को 6122 एक्टिव मामले थे, आज 6051 हैं. , 24 जनवरी के बाद सबसे ज़्यादा. 27 जनवरी को भी 24 घंटों में 9 मरीजों की मौत हुई थी.
रिकवरी रेट 97.39% वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 0.92%, डेथ रेट 1.68%, पॉजिटिविटी रेट 1.80%. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 1534 और अब तक कुल मामले 6,54,276 है. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 971 अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,37,238 है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 09 मौतें अब तक हुई कुल मौत 10,987 है.एक्टिव मामले की संख्या 6051 है. टेस्टिंग की अगर बात की जाए तो 85,092 टेस्ट, अब तक हुए कुल टेस्ट 1,42,31,391 हैं.