Breaking News

टी-20 टीम से बाहर किए जाने पर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले…

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में टीम में जगह नहीं दिया गया है। अब कुलदीप यादव ने कहा है कि वो इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। बल्कि वो इसे एक ऐसे मौके की तरह ले रहे हैं जिससे वो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर पाए। कुलदीप यादव को हाल ही में टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था।

कुलदीप ने कहा, ‘अगर आप लगातार टेस्ट नहीं खेलते हो तो खेल के लंबे प्रारूप को खेलना काफी मुश्किल होता है। अगर आप लगातार टेस्ट नहीं खेलते तो लय में आने में समय लगता है। जब आप सीमित ओवरों में खेलते रहते और फिर टेस्ट खेलते हो तो भी काफी मुश्किल होती है।’

चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, ‘आपको लंबे स्पेल डालने होते हैं, अभ्यास मैच खेलने होते हैं, फील्ड कैसे लगानी है समझना होता है और देखना होता है कि विकेट कैसे लेने हैं। मेरे लिए जरूरी था कि मैं यहां इंडिया-ए से खेलूं और ज्यादा से ज्यादा ओवर करूं। अभी काफी कुछ काम करना बाकी है।’ स्पिनर्स को लेकर कुलदीप ने कहा कि फिलहाल स्पिनर्स का ही जलवा है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब आपको रन रोकने पड़ते हैं। उस दौरान आपको ज्यादा मार पड़ती है। वहीं जब आप लिमिटेड ओवर क्रिकेट से टेस्ट क्रिकेट में स्विच करते हैं तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है।

कुलदीप ने कहा, ‘टीम में मेरे, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को मिलाकर तीन स्पिनर हैं। सही सयंजोन चुनना काफी मुश्किल होता है। आपको मौका भुनाने के लिए तैयार रहना पड़ता है। जाहिर सी बात है कि आपको कम मौके मिलते हैं तो आप पर दवाब रहता है।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...