Breaking News

औरैया के इतिहास में पहली बार डीएम ने होलिका दहन कर जनपद वासियों को रंगोत्सव की बधाई दी

औरैया। जिले के गठन के बाद से 23 वर्ष के इतिहास में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सपरिवार देर शाम होलिका स्थल पर पूजा-अर्चना कर होली जलाकर जनपद वासियों को रंगोत्सव पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

श्री वर्मा ने आज देर शाम अपनी‌ पत्नी, दोनों बेटियों व परिजनों के साथ मुहुर्त के अनुसार जिलाधिकारी आवास परिसर में रखी होलिका स्थल पर पहुंच कर जिले के 23 वर्ष के इतिहास में पहली बार‌ जिलाधिकारी के रूप में सार्वजनिक रूप से पूजा-अर्चना कर उसका दहन‌ (जलाया) कर जनपद वासियों को रंगोत्सव पर्व की बधाई देने के साथ शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जानपदवासी आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व मनायें, किसी पर जबरन रंग न डालें और विवाद से ‌बचें।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के NCC के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया

  लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस के अवसर पर ...