Breaking News

Terrorist attack : जम्मू स्थित आर्मी कैम्प पर आतंकी हमला,2 अधिकारी शहीद,6 घायल

जम्मू। आज तड़के सुंजवां स्थित आर्मी कैम्प पर आतंकियों ने हमला terrorist attack कर दिया। इस हमें आर्मी के दो सूबेदार शहीद हो गए हैं, साथ ही छह लोग जख्मी हुए हैं। जवाबी कार्यवाई करते हुए आर्मी के जवानों ने कैम्प में घुसे आतंकियों को घेर लिया गया है। हमलावरों की संख्या दो से तीन होना बताई जा रही है। आर्मी का यह कैम्प जम्मू-पठानकोट हाईवे पर शहर से बाहर मौजूद है।

एयरफोर्स के कमांडो बुलाये गए

  • हमलावरों को पकड़ने के लिए एयरफोर्स के कमांडो भी बुलाये गये हैं।
  • कैम्प के अंदर रुक-रुककर फायरिंग की आवाज आ रही है।
  • कैंप से 500 मीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया हैं।

आवासीय परिसर भी

  • आतंकियों ने सुबह करीब 5:०० बजे जम्मू के सुंजवां स्थित आर्मी कैंप पर हमला किया।
  • यहां सेना का आवासीय परिसर भी है,जहां जवानों के अलावा उनका परिवार भी रहता है।
  • हमलावर कैंप के पिछले हिस्से से संतरी के बनकर पर हमला करते हुए दाखिल हुए थे।

पढ़े यूपी की दो और बिहार की एक लोकसभा सीट के लिए Bypolls 11 मार्च को

हमले का इनपुट

ख़ुफ़िया एजेंसी ने अफजल गुरू की डेथ एनीवर्सरी के दिन आतंकी बड़े हमले का इनपुट पहले ही सेना के अधिकारीयों को दिया था। गौरतलब हो कि 9 फरवरी 2013 को अफजल को फांसी दी गई थी।

जैश-ए-माेहम्मद के आतंकियों ने हमला 

खबर लिखे जाने तक किसी भी आतंकी संगठन ने आधिकारिक रूप से इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। फ़िलहाल सेना इस हमले के लिए जैश-ए-माेहम्मद के आतंकियों को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाई में जुटी हुयी है।

About Samar Saleel

Check Also

केंद्र सरकार पर जमकर विपक्षी सांसद; खरगे बोले- अदाणी समूह पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ तमाम नेताओं की तरफ से आरो-प्रत्यारोपों का ...