Breaking News

Palestine : PM मोदी को दिया गया ग्रेंड कॉलर सम्मान

रामल्ला। फिलिस्तीन Palestine की राजधानी रामल्ला पहुंचे PM नरेंद्र मोदी को प्रेसिडेंशियल हेडक्वॉर्टर अल-मुक्ता में गार्ड ऑफ आॅनर दिया गया। इसके बाद PM मोदी ने फिलिस्तीन के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात को श्रद्धांजलि दी। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अपनी दोस्ती को और अधिक मजबूती देते हुए ग्रेंड कॉलर सम्मान” से भी नवाजा।

रामल्ला दुनिया का सबसे विवादित

  • येरूशलम को पिछले साल अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर इजरायल की राजधानी घोषित किया था।
  • जिसका कई देशों ने विरोध भी किया था ,लेकिन इस मुद्दे पर भारत ने यूएन में फिलिस्तीन का साथ दिया।
  • रामल्ला, येरूशलम से महज 8 किमी की दूरी पर स्थित है जो दुनिया के सबसे विवादित स्थलों में से एक है।

मोदी जायेंगे मस्जिद

  • PM मोदी खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान यूएई में एक मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे।
  • इसके बाद ओमान स्थित 100 साल पुराने शिवालय में दर्शन भी करेंगे।
  • इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मस्जिद भी जाएंगे।

इसे भी पढ़े – Terrorist attack : जम्मू स्थित आर्मी कैम्प पर आतंकी हमला,2 अधिकारी शहीद,6 घायल

सम्मान के लिए आभार

PM नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर फिलिस्तीन के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि “इस सम्मान के लिए मैं सवा सौ करोड़ भारतीयों की तरफ से आप लोगों का आभारी हूँ।”

उन्होंने कहा यह सम्मान भारत और फिलिस्तीन की दोस्ती का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि “भारत और फिलिस्तीन के रिश्ते हमेशा से मजबूत रहेंगे।” (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

PM ओली ने पूर्व राजा पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया, कहा- फिर से राजशाही लाना चाहते हैं ज्ञानेन्द्र

Nepal के प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) ने पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह (Former King Gyanendra ...