Breaking News

देश में कोरोना का कहर जारी: एक दिन में फिर सामने आये रिकॉर्ड 1.68 लाख नये मामले

कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. रविवार को कोरोना संक्रमण का रोजाना मामला 1 करोड़ 35 लाख के पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एक लाख 68 हजार नए कोरोना केस आए और 904 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 75 हजार से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं.

आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण के एक करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक करोड़ 21 लाख 56 हजार 529 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

हालांकि फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के बारह लाख एक हजार नौ एक्टिव मामले हैं और अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 1 लाख 70 हजार 179 लोगों की मौत हो चुकी है.

इससे पहले रविवार को 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 53 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए थे. शनिवार को कोरोना के कारण 839 लोगों की मौत भी हो गई थी. हालांकि, 90,584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए थे. इससे पहले शुक्रवार को 145,384 नए केस सामने आए थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...