Breaking News

दक्षिणी मिस्र में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत, तीन घायल

दक्षिणी मिस्र में राजमार्ग पर ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में एक बस के पलटने और ट्रक से टकरा जाने के कारण 20 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया।

दक्षिणी प्रांत असयूत के गवर्नर एसाम साद ने एक बयान में बताया कि बस मंगलवार को काहिरा से आ रही थी, तभी काहिरा से 320 किलोमीटर दक्षिण असयूत में वह पलट गयी और एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। बयान के अनुसार दोनों ही वाहनों में आग लग गयी।

गवर्नर कार्यालय द्वारा जारी तस्वीरों में एक जली हुई बस दिख रही है और बचाव दल हादसे में जीवित बचे लोगों को निकालते दिख रहे हैं। पीडि़तों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिस्र में हर साल यातायात दुर्घटना में हजारों लोगों की मौत होती है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, नतीजों के दो दिन बाद नाना पटोले ने दिया इस्तीफा

मुंबई। विधानसभा चुनाव में हार के कुछ दिन बाद नाना पटोले (Nana Patole) ने महाराष्ट्र ...