वर्षों से धर्म परिवर्तन और इसको लेकर दो समुदायों के बीच विवाद होता रहा है। लेकिन इस सब विवादों के बीच कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन सबसे ऊपर उठकर समाज के लिए एक नजीर पेश करते हैं। उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाला मोनुद्दीन Monuddin का परिवार भी इन दिनों अपनी इसी खूबी को लेकर चर्चा में बना हुआ है।
हिन्दू रीती- रिवाज से विवाह
देहरादून में रहने वाले मोनुद्दीन ने गोद लिए बेटे राकेश रस्तोगी की शादी हिंदू धर्म के मुताबिक कर एक मिशाल पेश किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस गोद लिए हुए हिन्दू बेटे का विवाह भी रीति-रिवाज के मुताबिक ही किया।
नई नवेली बहू के स्वागत में प्रीतिभोज
मुस्लिम दंपत्ति द्वारा गोद लिए गए लड़के राकेश का विवाह मोनुद्दीन ने सोनी नाम लड़की से किया है। मोनुद्दीन की पत्नी कौसर ने भी अपनी इस नई नवेली बहू के लिए घर में एक प्रीतिभोज का भी आयोजन किया जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। परिवार में राकेश और सोनी की शादी को लेकर खुशियों का माहौल है।
एक ही छत के निचे पूजा और नमाज भी
मोनुद्दीन ने जब राकेश को गॉड लिया था तब उसकी उम्र महज 12 साल थी। उन्होंने कभी भी राकेश को धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं कहा। बकौल राकेश वह इसी घर में रहकर हर दिन पूजा भी करता है और हिन्दुओं के सारे त्यौहार जैसे होली या दीवाली भी मनाता है।