Breaking News

किसानों के लिए खुशखबरी, इस साल समय पर आएगा मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी

किसानों के लिए मौसम विभाग से एक अच्छी खबर आई है कि इस साल का मानसून अपने समय पर आएगा. शुक्रवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून जिसकी वजह से इस देश में लगभग 75 फीसदी वर्षा होती है, वो इस बार अपने समय पर ही आएगा.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) के सचिव एम. राजीवन (M Rajeevan) ने जानकारी देते हुए बताया है कि लॉन्ग पीरियड एवरेज (The Long Period Average) इस बार 98 फीसद रह सकता है, जिसमें 5 फीसद कम-ज्यादा हो सकता है. ये बात एम. राजीवन ने जून से सितंबर महीने के लिए पहले ‘लॉन्ग रेंज फोरकास्ट’ को जारी करते हुए कही हैं.

इसमें आने वाले चार महीने में होने वाली वर्षा के अनुमान के संबंध में बताया गया है. एम. राजीवन द्वारा इसे एक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जारी किया गया है. एम. राजीवन ने कहा है कि मानसून LPA का 98 फीसदी रहेगा जो एकदम सामान्य वर्षा है. ये सच में देश के लिए एक अच्छी खबर है. इससे देश को अच्छे कृषि उत्पादन में सहायता मिलेगी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...