Breaking News

मतदान कर्मी समय से पहुंचे रवानगी स्थल, वरना दर्ज होगी एफआईआर: रेखा एस चौहान

औरैया। जिले में तीसरे चरण में होने वाले निर्वाचन में लगे सभी कर्मचारी (पीठासीन व मतदान अधिकारी) 25 अप्रैल को समय से रवानगी स्थलों पर उपस्थित हों, अन्यथा उनका वेतन अदेय करते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने गुरुवार को पंचायत चुनाव के लिए जिले में तीसरे चरण (26 अप्रैल) को होने वाले मतदान के लिए ड्यूटी पर लगाये गये समस्त मतदान कर्मियों यथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी (प्रथम, द्वितीय, तृतीय), रिजर्व कर्मी व वीडियो ग्राफर के रूप में लगाए गए रोजगार सेवक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व रिजर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को ड्यूटी पत्र में उल्लिखित स्थान पर आगामी 25 अप्रैल को निर्धारित समय सुबह 6 बजे उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई कर्मी अनुपस्थित रहा तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व एवं भारतीय दंड विधान के तहत तत्काल प्रभाव से प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराकर वेतन अदेय करने के साथ-साथ निलंबित करने होते हुए विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इसके लिए संबंधित विभागाध्यक्ष भी उत्तरदाई होंगे। पंचायत चुनाव के लिए आगामी 25 अप्रैल को सभी पोलिंग पार्टियां जिले के समस्त मतदेय स्थलों को रवाना‌ होंगी।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...