Breaking News

औरैया में प्रधान पद की प्रत्याशी की मौत पर चुनाव रद्द

औरैया। जिले के भाग्यनगर ब्लाक में प्रधान पद की एक महिला प्रत्याशी की मौत हो जाने पर निर्वाचन अधिकारी ने वहां का चुनाव रद्द कर दिया है। निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत तुर्कीपुर फफूंद के ग्राम विकास अधिकारी अंशुल मिश्रा व सहायक विकास अधिकारी ने लिखित सूचना दी कि ग्राम पंचायत की प्रधान पद की उम्मीदवार श्रीमती मीरा देवी पत्नी विनय कुमार (निवासी ग्राम अटा) की सोमवार को मृत्यु हो गयी है।

जिस पर पंचायत निर्वाचन नियमावली के तहत उक्त ग्राम पंचायत का निर्वाचन रद्द कर दिया है साथ ही बताया कि मतदान की आगामी तिथि निर्धारित होने पर सूचित किया जायेगा।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

यूपी सरकार के मंत्री बोले- वोटबैंक के चक्कर में अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पिछले दिनों गौशालाओं को ...