Breaking News

करंट लगने से युवक की मौत

औरैया/दिबियापुर। सोमवार सुबह स्थानीय सहायल रोड पर अपनी दुकान में पंखा लगा रहे युवक की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है।

जानकारी के मुताबिक पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर निवासी सत्यम प्रजापति उर्फ शैलू (18) पुत्र योगेन्द्र कुमार सुबह करीब नौ बजे अपनी दुकान में पंखा लगा रहा था, इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया।

सत्यम को गिरता देख पड़ोसी और परिजन दौड़े, उन्होंने उसे सौ शैप्या जिला चिकित्सालय चिचौली पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सत्यम के परिवार में उसके दो अन्य भाई तथा दो बहन हैं जबकि उसके पिता की मृत्यु कई वर्षों पूर्व हो चुकी है। इस सम्बध में वार्ड सभासद एवं अपना दल (एस) के नगर अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने जिलाघिकारी से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

उपद्रव में शामिल 50 पर आरोप तय, अब शुरू होगा ट्रायल, पुलिस 80 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार

चंदौसी :  संभल हिंसा के 50 उपद्रवियों पर न्यायालय में आरोप तय हो गए हैं। ...