Breaking News

एंबुलेंस नहीं मिली तो कार की छत पर पिता का शव बांध श्‍मशान घाट पहुंचा बेटा

उत्‍तर प्रदेश के आगरा में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है और लगातार मरने वालों को आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस बीच न सिर्फ अस्‍पताल और ऑक्‍सीजन की कमी का संकट  बना हुआ है बल्कि एंबुलेंस की कमी से भी लोग जूझ रहे हैं.

यही नहीं, कोरोना से मौतों के बढ़ते सिलसिले के बाद श्‍मशान घाटों पर भी अंतिम संस्‍कार के लिए लोगों को कई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन इस दौरान आगरा शहर की एक तस्‍वीर ने हर किसी को न सिर्फ भावुक कर दिया है बल्कि प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

दरअसल, पिता की मौत के बाद शव को श्‍मशान घाट ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो बेटा शव को अपनी कार की छत पर बांध श्‍मशान घाट पहुंच गया. इस घटना को देख श्‍मशान घाट में मौजूद लोग भी भावुक हो गए. जब कुछ घंटे बाद शव के अंतिम संस्‍कार का समय आया तो बेटे ने पिता के शव को कार की छत से उतार कर प्रक्रिया पूरी की, लेकिन वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू छलक रहे थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...