Breaking News

कोरोना का कहर जारी: फिर सामने आये रिकार्ड साढ़े तीन लाख से ज्यादा नये मामले

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है. महाराष्ट्र और दिल्ली में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2812 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 4 हजार 382 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 28 लाख 13 हजार 658 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 95 हजार 123 हो गई है.

देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 66,191 मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 832 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान 61,450 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में एक्टिव केस 6,98,354 हैं, जबकि 35,30,060 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण के चलते 64,760 लोगों की मौत हुई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

22 सालों तक प्रतिबंधित रही, अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म अब होगी रिलीज

अनुराग कश्यप को उनकी फिल्मों के विषय और अपने बेबाक स्वभाव के कारण बॉलीवुड के ...