Breaking News

औरैया में रद्द हुए तीन प्रधान पद का निर्वाचन नौ मई को

औरैया। जिले में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मृत्यु पर रद्द हुए तीन ग्राम पंचायतों का चुनाव 09 मई को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गुरुवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत तुर्कीपुर फफूँद एवं सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत लछियामऊ व गुलरिहा में प्रधान पद के एक-एक प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण वहां पर चुनाव रद्द कर दिया गया था।

बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज निर्गत निर्देशों के तहत अब वहां पर 09 मई को मतदान होगा। बताया कि 30 अप्रैल को नामांकन पत्र पूर्वाह्न 08 बजे से अपराह्न 05 बजे तक दाखिल होंगे जिसके बाद कार्य समाप्ति तक उनकी जांच होगी। 01 मई को पूर्वान्ह 08:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी और उसके बाद कार्य समाप्ति तक प्रतीक चिन्हों का आवंटन होगा। मतदान 09 मई, को पूर्वान्ह 07:00 बजे से अपरान्ह 06:00 बजे तक होगा। मतों की गणना 11 मई को‌ संबंधित ब्लाक कार्यालय पर होगी।

उन्होंने बताया कि ऐसे उम्मीदवार जिनका नाम निर्देशन मतदान रद्द किये जाने के समय वैध रहा हो पुनः नाम निर्देशन करने की आवश्यकता नहीं है जबकि कोई ऐसा व्यक्ति जिसने मतदान रद्द किये जाने के पूर्व अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस लिया हो वह पुनः नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पात्र नहीं होगा।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...