Breaking News

कोरोना से ठीक होने के बाद मनमोहन सिंह को AIIMS से मिली छुट्टी, 19 अप्रैल को हुए थे भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना को हराकर अपने घर लौट आए हैं। मनमोहन सिंह को गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री को 19 अप्रैल को AIIMS में भर्ती कराया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनको AIIMS के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। सिंह को हल्का बुखार भी था।

पूर्व प्रधानमंत्री कोरोना के टीके की दोनों खुराके भी ले चुके हैं। पिछले साल नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

26 नवम्बर को है उत्पन्ना एकादशी, लक्ष्मी नारायण का पूजन करने से दूर होगी दरिद्रता

अयोध्या। अगर घर में दरिद्रता है, आर्थिक संकट है। पौराणिक कथानको के अनुसार उत्पन्ना एकादशी ...