Breaking News

मदद के हाथ: SBI ने 71 करोड़ रुपए किए आवंटित, फाइजर भारत भेजेगी 7 करोड़ डॉलर की दवाइयां

देश में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर मदद के हाथ भी बढऩे लगे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भारत को कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने में मदद करने के लिए 71 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

Pfizer in talks with India over expedited approval for COVID-19 vaccine |  Reuters

बैंक ने 1000 बेड वाला अस्पताल बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये समर्पित किए हैं। खराब स्थिति वाले राज्यों में 250 बेड आईसीयू की सुविधा के साथ और 1000 आइसोलेशन सुविधाओं वाले बेड के लिए आवंटन किया है। ये सुविधाएं संबंधित शहरों के सरकारी अस्पतालों और नगर निगमों के सहयोग से स्थापित की जाएंगी।

उधर, कोरोना के खिलाफ लड़ रहे भारत की मदद के लिए अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर ने मदद देने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दवाई भारत भेजेगी, जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। वैश्विक दवा विनिर्माता फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बूर्ला ने कहा कि कंपनी अपने अमेरिका, यूरोप और एशिया स्थित वितरण केंद्रों से सात करोड़ डॉलर (करीब 510 करोड़ रुपये) की दवाएं भारत के लिए भेज रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...