औरैया। कोरोना मरीजों व उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए चालू किए गए निशुल्क सेवा शिविर में लोग बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। घासीराम शर्मा रेडीमेड गारमेंट सुभाष चौराहा औरैया ने 25 वैपोराइजर भाप मशीन वितरित की। इसके अलावा रमेश चंद्र त्रिपाठी ने ककोर मेडिकल स्टोर और नन्हूमल मेडीकल स्टोर की ओर से दो पीस नेबुलाइजर तीन पीस वैपोराइजर 400 पीस मास्क सादा 40 पीस मास्क एन95 105 पीस सैनिटाइजर 46 पीस आयुष क्वाथ 50 पीस गिलोय वटी वितरित की।
जिले में कार्यरत किसानों की कंपनी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड भीखमपुर औरैया के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह राजपूत वीरेंद्र सिंह राजपूत एवं सीईओ पंकज बाबू द्वारा कोविड-19 के इलाज हेतु जिला अस्पताल सरसैया औरैया में भर्ती मरीजों व तीमारदारों की भोजन व्यवस्था हेतु राशन सामग्री प्रदान किया है। उनके द्वारा कोरोना महामारी से ग्रसित व्यक्तियों के सहयोग के लिए 2 कुंटल आटा, एक कुंटल चीनी, एक कुंटल रवा, 1 कुंटल आलू, 2 टीन डब्बा रिफाइंड, 1 टीन डब्बा सरसों का तेल, 50 किलो प्याज, 20 किलो अदरक, 10 किलो लहसुन निशुल्क सेवा शिविर में दिया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर