Breaking News

औरैया में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई मंद

औरैया। जिले में प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ गई है। जिले में मंगलवार को जहां 24 नये मरीज मिले वहीं 77 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने एवं गांवों में निगरानी समितियों की सक्रियता एवं सेनेटाइजेशन के चलते जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गयी है।

बताया कि जिले में आज 24 नये मरीज मिले हैं जबकि 77 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं जोकि पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1062 रह गई है। उन्होंने बताया कि ये सुखद खबर है कई दिनों बाद आज जिले कि किसी भी मरीज की मृत्यु की सूचना नहीं आयी है जिससे मृतकों की संख्या 149 ही है। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 9887 मरीजों में 8676 ठीक हो चुके हैं।

बताया कि आज 1608 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 163806 सैम्पल लिए जा चुके हैं जिनमें 157376 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं 1142 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं। उन्होंने बताया कि आज निगरानी समितियों द्वारा जिले के 315 गांवों का भ्रमण किया गया और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताने के साथ 795 मेडीकल किट वितरित की गई हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूमों समेत 16 लोग घायल

बलिया: बलिया जिले के रसड़ा-फेफना मार्ग पर संवरा चट्टी पर शुक्रवार को रोडवेज बस व ...