Breaking News

रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का भारत में शुरू हुआ उत्पादन, 10 करोड़ डोज एक साल में बनाई जाएंगी

पैनेसिया बायोटेक और रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने स्पुतनिक-वी का भारत में उत्पादन शुरू कर दिया है. पैनेसिया बायोटेक अब इसकी हर साल देश में 10 करोड़ डोज तैयार करेगी. आपको बता दें कि इस वैक्सीन को वैसे रूस ने तैयार किया है जोकि कोरोना के खिलाफ बड़ी कारगर मानी गई है.

आरडीआईएफ ने बयान में कहा कि पैनेसिया बायोटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन का पहला बैच क्वालिटी कंट्रोल्स के लिए, स्पुतनिक-वी को विकसित करने वाले रूस के इंस्टीट्यूट गैमेलिया को भेजा जाएगा. इसकी पूरी तरह से प्रॉडक्शन इस साल गर्मियों में शुरू होगी. पैनेसिया बायोटेक की स्थापना 1984 में हुई थी और यह 1995 में पैनिसिया बायोटेक लिमिटेड के नाम से सूचीबद्ध हुई थी. यह कई तरह की दवाओं और वैक्सीन का उत्पादन करती है.

65 देशों में रजिस्टर हो चुकी है स्पूतनिक-वी

बात अगर स्पुतनिक-वी की करें तो यह वैक्सीन 65 देशों में रजिस्टर हो चुकी है. चिकित्सा क्षेत्र की प्रमुख पत्रिका लैंसेट के अनुसार स्पूतनिक वी, कोविड19 पर 91.6 फीसद कारगर है. खास बात ये है कि उसने भारत की 5 पांच कंपनियों से इसके प्रोडक्शन के लिए समझौता किया है. भारत को अभी तक स्पूतनिक वी की 2,10,000 डोज मिल चुकी हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

श्रीलंका का ‘ड्रैगन’ को झटका, चीन ने बनाया था एयरपोर्ट, लेकिन प्रबंधन करेगी भारतीय कंपनी

श्रीलंका की सरकार ने अपने 20.9 करोड़ डॉलर की लागत से बने मत्ताला राजपक्षे इंटरनेशनल ...