Breaking News

मृत शिक्षकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद और नौकरी की मांग

रायबरेली। पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित होकर शहीद हुए प्राथमिक शिक्षकों के परिजनों से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मुलाक़ात कर उनको ढाँढस बँधाया तथा मृतक आश्रित को बिना टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण किए तत्काल नौकरी और एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता की मांग की है।

जिलाप्रभारी डा. तरूण प्रताप सिंह ने कहा कि इन शिक्षकों की मृत्यु केवल सरकार की जिद और असमवेदना के चलते हुई है,साथ ही प्रदेश के शिक्षामंत्री का बयान बहुत ही निराशाजनक है जिसने प्रदेश के हज़ारों शिक्षक परिवारो के दुःख को बढ़ाया हैं।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इन परिवारों के साथ खड़ी है और एक करोड़ रूपाए के मुआवज़े की माँग करती है।

जिला अध्यक्ष पुनीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग रायबरेली में चुनाव ड्यूटी में संक्रमित होकर शहीद हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के परिवार से मुलाक़ात कर उनके लिए न्याय की माँग का भरोसा दिलाया!इस मौके पर महासचिव गौरव श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामू दादा, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्र मोहन सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...