Breaking News

सोनिया गांधी ने भेजी दाह संस्कार के लिए तीन ट्रक लकड़ी

रायबरेली। जनपद में बड़ी संख्या में शवों को गंगा के किनारे दफनाने की घटना को संज्ञान में लेते हुए सांसद श्रीमती सोनिया गांधी ने गेंगासों, डलमऊ, गोकना घाट पर तीन ट्रक लकड़ी भिजवाई ताकि पैसे के आभाव में जो लोग अपने मृतक परिजनों को दफना रहे हैं वो दाह संस्कार कर सके। सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए उपरोक्त तीनों घाटो में गरीबों को दाह संस्कार करने के लिए लकडि़या निःशुल्क देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।

कोविड-19 महामारी में सांसद के प्रयास से लगातार संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए सहायता जारी हैं। प्रवक्ता विनय द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में सांसद ने अपनी निधि से ढ़ाई करोड़ की धनराशि स्वास्थ्य उपकरणो की खरीद के लिए स्वीकृत किया, साथ ही बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री का वितरण भी करवाया। लगभग दो सौ जम्बो आक्सीजन सिलेंडर तथा आक्सीजन कंसंट्रेटर भी भिजवाये। जिससे जनता को काफी राहत मिली।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...