Breaking News

जरूरतमंदों को राशन व दवा वितरण

लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति ने अपने राहत कार्यों का दायरा बढ़ाया है। इसके अंतर्गत गरीबों श्रमिकों के अलावा उन लोगों तक पहुंच बनाई गई है,जीवकोपार्जन का साधन कोरोना के चलते बन्द हो गया है। महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि ऐसे लोगों को गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति द्वारा चिन्हित कर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए (मास्क लगाकर सोसल डिस्टेंस को मेनटेन कर), राशन किट का वितरण अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अलावा करोना से संक्रमित रोगियों को, ब्रजेश पाठक,कैबिनेट मंत्री एवं आषुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री द्वारा उपलब्ध कराई गई मेडिसिन किट भी प्रदान की जा रही है। सर्वप्रथम कौशलपुरी जन कल्याण समिति की सहायता से खरगापुर गोमती नगर में किया गया।

जिसमें महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल,सी.जी.नायर, अमित शर्मा, के. के. मौर्या,अध्यक्ष तथा प्रबन्ध समिति सदस्य, कुसुम वर्मा, महिला प्रभारी तथा ट्रेजरार, नीलम मिश्रा, निर्मल सिंह, उमा सिंह, एस. के. शर्मा, अभय रुपैनवार, कमल प्रकाश, तेज, मनोज कुमार मिश्रा, सुमित मिश्रा उपस्थित रहे। विनय खण्ड -1 आदर्श मार्केट में राशन किट का वितरण उपरोक्तानुसार किया गया जिसमें रवि तोमर, अरुण कुमार गुप्ता, संजय मिश्रा, मनोज मिश्रा, के. के. गुप्ता, तेज मिश्रा एवं उस क्षेत्र के अन्य प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। विराम खण्ड 3 जन कल्याण समिति के साथ वहां राशन वितरण किया गया।

जिसमें एस. के. शर्मा, अध्यक्ष, कमल प्रकाश, सचिव, अभय रुपैनवार, ट्रेजरार, प्रतिभा शाही, अवस्थी जी मनोज मिश्रा, श्रीमती नंदिनी मिश्रा, तेज मिश्रा, सुमित मिश्रा, अमित शर्मा उपस्थित रहे। विशाल खण्ड-4 के संस्कृत विद्यालय में राशन किट का वितरण किया गया जहां पर राकेश त्यागी, सचिव, महासमिति,डा.दिलीप अगिनहोत्री, विनोद तिवारी, वार्ड प्रभारी, बी. एल. तिवारी, खण्ड प्रभारी, हेमन्त सिंह, ट्रेजरार, राज कुमार पाल, अमित मिश्रा, अतुल मिश्रा,आदि गणमान्य नागरिक महासमिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी बोले- रामगोपाल को राम मंदिर अच्छा नहीं लगेगा, ये तो आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते थे

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने फर्रुखाबाद ...