Breaking News

तेलंगाना में 9 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच राज्य में जारी लॉकडाउन की अवधि नौ जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में रविवार शाम यहां प्रगति भवन स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य में पहले 12 मई को लॉकडाउन लगाया गया था जिसे बाद में 30 मई तक बढ़ा दिया गया। अब इसे 10 और दिन बढ़ाकर नौ जून तक कर दिया गया है।

सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक ढील देने का फैसला

मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अलर्ट रहने तथा उचित कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। लॉकडाउन के दौरान सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक ढील देने का फैसला किया हालांकि सभी दुकानें, कार्यालय और प्रतिष्ठान एक बजे तक बंद कर दिये जाएंगे। किसी काम से बाहर निकले लोगों को घर लौटने के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जायेगा लेकिन दो बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक पूरी सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...