Breaking News

देशभर में एक साथ शहीद कोविड योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। चिकित्सा संस्थान, डिस्पेंसरी आदि समस्त चिकित्सा संवर्ग के संस्थानों में फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ समेत समस्त कर्मचारियों ने, कोरोना महामारी में मृत्यु प्राप्त करने वाले संवर्ग के कोविड शहीदों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि सभा लखनऊ समेत उप्र में ही न हीं बल्कि समग्र भारत में इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के आवाहन पर संपन्न हुआ।

इप्सेफ के अध्यक्ष बीपी मिश्रा और महामंत्री प्रेमचंद्र ने बताया कि भारत के सभी राज्यों में कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रद्धांजलि कार्यक्रम उप्र में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के नेतृत्व में संपन्न हुआ। महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण, परिवहन , नगर निगम, समाज कल्याण, गन्ना, विकास प्राधिकरण, सिंचाई, वन विभाग, माध्यमिक शिक्षा सहित सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने संस्थानों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।

सभी विभागों के मुख्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी जनपद शाखाओ ने पीएम मोदी, सीएम योगी और मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर अनुरोध किया कि सभी मृतक शहीदों के मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की जाए, सरकार द्वारा घोषित 50 लाख अनुदान राशि आश्रितों को तत्काल मुहैय्या कराई जाये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि कार्यालयों के अलावा जो कर्मचारी अपने अपने घरों पर थे उन्होंने घरों में अपने परिवार के साथ एक दीप जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, यहां तक कि जो कर्मचारी सड़क पर थे कहीं आ जा रहे थे वहीं पर 1:30 बजे खड़े हो गए और 2 मिनट मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सिविल अस्पताल में सिविल चिकित्सालय में परिषद के प्रमुख उपाध्यक्ष व फार्मेसिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सिविल चिकित्सालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निदेशक डॉ. सुभाष सुंदरियाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के नंदा, सिविल अस्पताल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय, संरक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, चिकित्सालय के सभी संवर्गो के सैकड़ो अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। चिकित्सालय में सैकड़ो कर्मचारियों ने कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सिविल चिकित्सालय के डॉ रामकृष्ण वरिष्ठ ऑर्थोसर्जन , लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार गुप्ता एवं लैब की कर्मचारी रूबीना को श्रद्धांजलि दी गई।

बलरामपुर चिकिसालय में जिला अध्यक्ष सुभाष के नेतृत्व व परिषद के संगठन प्रमुख डॉ के के सचान, प्रवक्ता अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, डीपीए के महामंत्री श्रवण सचान, कोषाध्यक्ष रजत, ऑप्टोमेट्रिस्ट एसो के अध्यक्ष सर्वेश पाटिल, कपिल वर्मा सहित आदि पदाधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर लखनऊ में ‘कर्मचारी अस्तित्व बचाओ मोर्चा’ द्वारा कोविड-19 काल में अकाल मृत्यु हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में चीफ फार्मासिस्ट डी एस पाण्डेय, एक्स-रे टेक्नीशियन राजेश शुक्ला, राकेश उमराव लैब टेक्नीशियन ,केसी गौतम, राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्रद्धा शुक्ला, सुनीता शुक्ला, आशा कुशवाहा, उर्मिला यादव, सुमन सिंह, विनोद पांडे, विपिन मिश्रा,अनिल कुमार सिस्टर चंपा, सुनीता दिृवेदी समेत तमाम लोग शामिल रहे।

केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग में कर्मचारी परिषद के उपाध्यक्ष अतुल उपाध्याय, प्रिया यादव समेत कई कर्मचारियों ने संस्थान के चिकित्सक समेत समस्त शहीदों को श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हुए आत्मा को मोक्ष की कामना की और मृतक आश्रितों को नियुक्ति की मांग की।

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...