बीजिंग। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को चीन के पूर्वी प्रांत जियांग्सू में बर्ड फ्लू के H10N3 के पहले मानव मामले की पुष्टि की है। स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में बताया कि 41 साल के एक व्यक्ति में गत 23 अप्रैल को लक्षण नजर आये थे और हालत बिगड़ने पर 28 अप्रैल को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले महीने 28 मई को उसके एच10एन3 स्ट्रैन से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।
फ़िलहाल उसकी हालत स्थिर है और अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। उसके करीबी संपर्कों में संक्रमण का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है। आयोग ने कहा है कि वायरस के जीनोम के विश्लेषण के मुताबिक यह एवियन मूल का है और मनुष्य पर प्रभावी रूप से असर नहीं डालता।
विशेषज्ञों का मानना है कि विश्व में एच10एन3 से मानव के संक्रमित होने का पहले कोई मामला सामने नहीं आया है। यह नया मामला पक्षी से मानव में वायरस के अचानक संक्रमण को चिह्नित करता है, हालांकि इसके व्यापक स्तर पर फैलने का खतरा कम ही है।