Breaking News

ढाई माह से फरार चल रहे तीन शराब माफिया गिरफ्तार

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में ढाई माह पूर्व अवैध शराब के निष्कर्षण की फैक्ट्री पकड़े जाने के दौरान फरार हुए तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव ने बुधवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब एवं शरब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती 17 मार्च को मुखबिर की सूचना पर दिबियापुर कस्बा के मोहल्ला विकास कुन्ज व इन्द्रपाल सिंह के मकान में छापेमारी कर अवैध शराब के निष्कर्षण की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण समेत एक शराब माफिया रमेश निवासी लक्ष्मण पुर्वा फफूंद को गिरफ्तार किया गया था।

जिस दौरान तीन शराब माफिया कल्लू, मोनू उर्फ विकास व रघुनाथ प्रसाद मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे थे। बताया कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के आदेश पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सम्भावित स्थानों में दबिश दी जा रही थी। करीब ढाई माह बाद बीती रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सहायल तिराहा दिबियापुर के पास आवश्यक घेराबन्दी कर फरार तीनों शराब माफिया कल्लू व मोनू उर्फ विकास कुमार निवासी नवीमोहन की मडैया एवं रघुनाथ प्रसाद निवासी पहाड़पुर सहायल को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। बताया कि तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...