Breaking News

Home में जूते चप्पल सही से रखे नहीं तो हो सकता है क्लेश

सबको पता है कि Home  घर एक ऐसी जगह है, जहां जाकर आपको शांति महसूस होती है। खुशी का अनुभव होता है। मगर, कई बार जाने अनजाने में आप कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिससे घर के वातावरण में निगेटिविटी फैल जाती है। इससे कभी-कभी घर के लोगों में क्लेश होता है, या उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है।

जूते-चप्पल को Home के बाहर

शास्त्रों में जूते-चप्पल को Home के बाहर ही रखने का विधान बताया गया है। जूते-चप्पल पहनकर घर में धार्मिक दृष्टि से अशुभ तो होता ही है, वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह अच्छा नहीं होता है। शास्त्रों के मुताबिक, हर घर में एक मंदिर स्थापित होता है। इस स्थान पर रोज पूजा-पाठ करने से दैवीय शक्तियों का वहां वास हो जाता है। इन जगहों पर जूते पहनकर आने से यह स्थान अपवित्र हो जाता है।

चप्पल पहनकर घूमने से
रसोई घर में अन्न, जल, अग्नि तीनों होते हैं, जिन्हें हिंदू धर्म में देवता माना गया है। रसोई में जूते या चप्पल पहनकर घूमने से ये देवता नाराज हो सकते हैं। इससे अन्न की देवी अन्नपूर्णा भी नाराज होती हैं और अन्न के भंडार में कमी आती है। वहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात करें, तो जूतों में कई बैक्टीरिया होते हैं, जो रसोई में पहुंचकर भोजन को दूषित करते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परिवार के लोगों को हो सकती हैं।

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...