Breaking News

आदर्श व्यापार मंडल द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त भोजन वितरण का हुआ समापन, कोरोना वारियर्स का सम्मान

लखनऊ। आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में सदर बाजार के अध्यक्ष अखिल ग्रोवर के संयोजन एवं नेतृत्व में व्यापारियों ,पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से पिछले 30 दिनों से लगातार कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा था। आज इस सेवा का समापन किया गया तथा इस अवसर पर कम्युनिटी किचन में सहयोग करने वाले सभी व्यापारियों ,पदाधिकारियों एवं समाज सेवियो को “कोरोना सेनानी सम्मान” से सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि आदर्श व्यापार मंडल शाखा सदर बाज़ार ने कोरोना संक्रमण के चलते लगाये गये लाकडाउन के दौरान गरीबों जरूरतमंदों को सुबह शाम दोनों वक्त भोजन बनाकर वितरित करने का संकल्प लिया था। आदर्श व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा अस्पतालों में भी भोजन पहुंचाया जा रहा था। इस एक महीने के दौरान गायों और कुत्तों के भोजन और चारे की भी व्यवस्था की गई थी।

कम्युनिटी किचन सेवा के समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, भाजपा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने सभी कोरोना सेनानियों को पुष्प गुच्छ तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया।

संक्षिप्त सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि मुझे अपने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर गर्व है कि वे मानव सेवा करने वाले लोग सामान्य मानव ना होकर ईश्वरी के दूत हैं। कैंट क्षेत्र विधायक सुरेश तिवारी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस कठिन समय में कोरोना संक्रमण के चलते जब परिवारी जन एक दूसरे के सहयोग में हिचक रहे थे, उस समय सदर बाज़ार आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोगों तक दवा, भोजन, राशन ऑक्सीजन पहुंचा कर मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है।

“कोरोना सेनानी सम्मान” से सम्मानित होने वाले लोगों में सदर बाज़ार व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिल ग्रोवर, कैंट थाना प्रभारी नीलम राणा, एडिशनल आरक्षी शशि प्रकाश, रघुवर भवन के संचालक अंकुर अग्रवाल, सफ़ाई कर्मचारी केवल, व्यापारी आशीष अग्रवाल, शम्मी दुग्गल, विकास अग्रवाल, शिवम् वैश्य, प्रेम नारायण सोनू, टिंकु, संजय, नीलेश अग्रवाल टाटा, मोहित अग्रवाल, श्रीमीनदर अग्रवाल, आलम अनीश अख़्तर, कृष्णा गुप्ता आदि मुख्यरूप से सम्मानित किए गए।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...