Breaking News

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 18000 रन, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में मारी एंट्री

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं। रोहित शर्मा ने रविवार को खेले जा रहे इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मुकाबले के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बना लिया। बता दें कि इससे पहले भारत के सिर्फ 4 बल्लेबाज ऐसा कारनामा कर चुके हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी।

सचिन और विराट के क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा
खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा 86 गेंद पर 79 रन बनाकर नाबाद हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के मारे हैं। रोहित शर्मा से पहले भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली ने यह कारनामा किया है। रोहित शर्मा ने 457 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 18000 रन का यह आंकड़ा छुआ है।

सचिन तेंदुलकर के नाम है 30000 से अधिक रन
रोहित शर्मा से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 रन बनाया है। इसके अलावा, भारत के विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26121 रन बनाए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ हैं। राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24064 रन बनाए हैं। इसके बाद इस लिस्ट में सौरव गांगुली का नंबर आता है। सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18433 रन बनाए हैं।

About News Desk (P)

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...