Breaking News

कोरोना के खिलाफ बना पीएम केयर फंड, अक्षय कुमार ने की 25 करोड़ की मदद

देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में पीएम केयर फंड नाम से एक अकाउंट तैयार किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मदद के लिए आगे आए और दान करें।

पीएम ने अकाउंट की जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि पीएम केयर फंड छोटे डोनेशन को भी स्वीकार करता है। इससे व्यवस्था की क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही यह कोरोना से लड़ने के लिए रिर्सच में भी मदद करेगा। पीएम ने इस खाते की जानकारी भी शेयर की है।

अक्षय ने 25 करोड़ रुपए दिए

बता दें पीएम के ट्वीट करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करत हुए कहा है कि यह ऐसा वक्त जब है जब इंसान की जान की कीमत सबसे ज्यादा है। ऐसे में हमें मदद के लिए सभी जरुरी कदम उठाने होंगे। ऐसे वक्त में मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रुपए की मदद करता हूं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मायावती बोलीं- सरकारी स्कूलों के दाखिले में 22 लाख की गिरावट चिंतनीय, मदरसों के प्रति नजरिया बदले सरकार

लखनऊ:  बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकारी स्कूलों में होने वाले दाखिले में बच्चों ...