देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में पीएम केयर फंड नाम से एक अकाउंट तैयार किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मदद के लिए आगे आए और दान करें।
पीएम ने अकाउंट की जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि पीएम केयर फंड छोटे डोनेशन को भी स्वीकार करता है। इससे व्यवस्था की क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही यह कोरोना से लड़ने के लिए रिर्सच में भी मदद करेगा। पीएम ने इस खाते की जानकारी भी शेयर की है।
This is that time when all that matters is the lives of our people & we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to PM Modi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai: Bollywood Actor Akshay Kumar.#COVID19 https://t.co/HataV5DRqJ pic.twitter.com/lphj3ALysg
— ANI (@ANI) March 28, 2020
अक्षय ने 25 करोड़ रुपए दिए
बता दें पीएम के ट्वीट करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करत हुए कहा है कि यह ऐसा वक्त जब है जब इंसान की जान की कीमत सबसे ज्यादा है। ऐसे में हमें मदद के लिए सभी जरुरी कदम उठाने होंगे। ऐसे वक्त में मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रुपए की मदद करता हूं।