कानपुर। जिले के सचेंडी इलाके में मंगलवार रात एक मिनी बस और तिपाहिया सवारी वाहन में भिड़ंत होने से 16 लोगों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक गंभीर घायल हो गये। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुए भीषण दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है। सीएम योगी ने जिला व पुलिस प्रशासन को घटना में राहत कार्य करने के साथ ही घायलों का बेहतर इलाज किए जाने के आदेश दिए हैं। मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये का मुआवजा दिए जाने और घायलों को 50 -50 की सहायता राशि देने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक सचेंडी के किसान नगर क्षेत्र में नहर के पास तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट मिनी बस और विक्रम में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर होने से घायल सवारियों मे चीख पुकार मच गई और हाइवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरु किया।
इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को निकालने में पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए। आनन फानन घायलों को एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि हादसे में 16 लोगों की मौत हुई हैं।
पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। ADG, कानपुर जोन, भानु भास्कर ने अस्पताल पहुचकर घायलों के बेहतर चिकित्सीय उपचार देने के लिए डॉक्टरों से वार्ता कर संबंधित को निर्देश दिए हैं।