रायबरेली। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक sunil kumar singh सुनील कुमार सिंह ने डलमऊ कोतवाली परिसर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने शस्त्र भंडार, त्यौहार रजिस्टर एवं अपराधियों कि रजिस्टर का जायजा लिया जहां पर सब कुछ संतोषजनक मिला। उन्होंने कोतवाली प्रभारी लक्ष्मी कांत मिश्रा से कहा कि थाने परिसर में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाये।
Ncr नहीं Fir लिखें : Sunil kumar singh
इतना ही नहीं आने वाली शिकायतों का एनसीआर न दर्ज करें बल्कि सीधा एफआईआर लिखें जिससे फरियादियों को थाने परिसर में चक्कर लगाने से निजात मिलेगी साथ ही हिस्ट्रीशीटर सहित अपराधियों पर विशेष नजर बनाए रखें।ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों एवं पुलिस मित्रों को हाई अलर्ट कर दे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह कोतवाली प्रभारी लक्ष्मी कांत मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रत्नेश मिश्रा