Breaking News

फर्जी दरोगा को वसूली करते पुलिस ने पकड़ा

जगतपुर/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पारी में खुद को दरोगा बता कर दुकानदारों से वसूली करने वाला एक युवक सोमवार को पकड़ा गया। फर्जी दरोगा से उसका पीएनओ नंबर पूछा गया तो वह नहीं बता सका। जगतपुर कार्यवाहक कोतवाल फर्जी दरोगा को पकड़ कर कोतवाली ले गए। जहां सारी वास्तविकता बताई। राजा भानु प्रताप सिंह निवासी ग्राम निगोही थाना डीह रायबरेली का रहने वाला है।सादे कपड़ों में खड़ा था।

वह खुद को दरोगा बता कर पटरी दुकानदारों से रुपयों की मांग कर रहा था। तभी किसी दुकानदार ने जगतपुर कोतवाली को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही जगतपुर कार्यवाहक कोतवाल असगर अली पहुंचे और साथ में उप निरीक्षक कृष्ण मोहन त्रिपाठी भी पहुंचे भानु प्रताप सिंह को पकड़कर थाने ले जाया गया। जिसके पास से लगभग 2000 रुपए बरामद हुआ। इसके बाद उच्च अधिकारियों की घटना की जानकारी दी गई। जगतपुर कार्यवाहक कोतवाल ने पूछताछ किया तो उसके फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...