Breaking News

एक बार फिर सुर्खियाँ बटोर रहा राहुल गांधी का किसान आंदोलन पर दिया गया ये बयान कहा, “खेत और देश की सुरक्षा…”

देश में किसानों का आंदोलन लंबे समय से चल रहा है. ये आंदोलन केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर लगातार 6 महीनों से चल रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि आंदोलन के चलते अब तक 500 किसानों की मौत हो चुकी है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि किसान खेत और देश की सुरक्षा में प्रतिदिन मारे जा रहे हैं। मगर फिर भी वह डरे नहीं है और निरंतर अपने लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

पंजाब और हरियाणा से आए अन्नदाता कई माहों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। ऐसे ही 32 वर्ष पहले किसानों ने दिल्ली के बोट क्लब पर हल्ला बोल कर दिल्ली को ठप कर दिया था। अन्नदाताओं ने एक बार फिर ठान लिया है कि जब तक सरकार कानून को वापस नहीं लेगी वे हटने वाले नहीं हैं।

इन दिनों लगातार कोरोना वायरस के मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी ने अब किसानों का मुद्दा उठाया है. बुधवार को राहुल ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. राहुल ने ट्वीट में लिखा है-

खेत-देश की रक्षा में
तिल-तिल मरे हैं किसान
पर ना डरे हैं किसान
आज भी खरे हैं किसान। 

About News Room lko

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...