लखनऊ। अयोध्या Ayodhya मामले का हल निकालने के लिए मौलाना सलमान नदवी मानव कल्याण बोर्ड का गठन करेंगे। मौलाना नदवी ने इसकी घोषणा कर दी है। बोर्ड में सभी धर्म के लोगों को शामिल किया जाएगा। जल्द ही मानव कल्याण बोर्ड गठित होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
कोर्ट के बाहर Ayodhya मामला
बताते चलें कि Ayodhya मामले का हल कोर्ट से बाहर आपसी बातचीत में निकालने की पहल करने को लेकर कुछ दिन पहले ही मौलाना नदवी को पर्सनल लॉ बोर्ड ने बाहर कर दिया था। मौलाना सलमान नदवी ने कहा कि बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के मामले को हल कराने के लिए मेरी पहल को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया, जिस कारण कई गलत फहमियां पैदा हुई।
बाबरी मस्जिद को गिराने वाले
उन्होंने अयोध्या मामले का हल निकालने के लिए तीन फार्मूला दिया है। जिसमें बाबरी मस्जिद को गिराने वाले दोषियों को दंडित किया जाए, बाबरी मस्जिद की भूमि से ज्यादा जगह मस्जिद ए इस्लाम और इस्लामी यूनिवर्सिटी के लिए आवंटित किया जाए और भविष्य में किसी मस्जिद, मदरसे, दरगाह व कब्रिस्तान आदि से छेड़छाड़ न होने को लेकर प्रमाणित किया जाए।