इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के पशुधन विभाग में हुए घोटाले की जांच साढ़े तीन साल में भी पूरी नहीं होने पर गहरी नाराज़गी जताई है और पंद्रह दिनों में रिपोर्ट नहीं आने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने का अल्टीमेटम दिया है.
हाईकोर्ट ने कहा कि 21 दिसंबर 2017 को एसआईटी से जांच कराने का आदेश दिया था। कई बार जांच पूरी कर रिपोर्ट देने का समय दिया गया पर अभी तक रिपोर्ट कोर्ट को सबमिट नहीं की गई। यह कोर्ट के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है।
कोर्ट ने 18 फरवरी 2021 को इस मामले की सुनवाई करते हुए एसआईटी को 28 अप्रैल 2021 तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था पर अभी तक रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई है। हाईकोर्ट ने कहा कि 28 जून 2021 तक हर हाल में रिपोर्ट सबमिट करें।
इसके बाद कार्रवाई होगी।घोटाले का आरोप पशुधन प्रसार अधिकारी पद पर हो रही भर्तियों को लेकर लगा था. घोटाले की जांच के लिए तीन साल पहले एसआईटी गठित की गई थी.